क्या कोई भी लकवा (Paralysis) ठीक किया जा सकता है – Can Any Paralysis Be Cured?
Natural Remedy For Any Type of Paralysis Problem.
🌴लकवा रोगी उपचार-🌴
सभी प्रकार लकवा होने पर होम्योपैथी मेडिसन ही सबसे ज्यादा प्रभावी होती है। अगर किसी व्यक्ति को हेमब्रेज हुआ है जिससे इंटरनल ब्लीडिंग शरू हुई है तो उस समय जितना जल्दी हो सके Arnica-1m या Arnica-1000 की 2 बूंद जीभ पर टपका दे ऐसा आपको 3 बार करना है हर 10 मिनट बाद Arnica-1m पोटेंसी में ही लेना है यह खून को पतला करती है और हीलिंग प्रोसेस को बहुत तेजी से बढ़ा देती है।
Arnica का उपयोग आप चोट लगने पर भी कर सकते है यह अंदरूनी घावों को जल्दी से भरती है…ध्यान रहे Arnica को लकवा आने के 1 घंटे के अन्दर अन्दर रोगी को दें दे
अब हम आपको पता रहे है गंभीर लकवा होने पर,रोगी को शरीर में सुन्नता,छूने पर कोई संवेदना नहीं हो रही हो और नसों में जकडन हो रही हो तो उस समय क्या करना चाहिए –
जिस भी दिन व्यक्ति को लकवा आया है उसके 3 घंटे के भीतर ही RHUSTOX -30 रोगी को 15-15 मिनट पर तीन बार दो-दो बूंद में मुँह में दें और इसी RHUSTOX -30 को लगातार करते हुए रोज सुबह,दोपहर,शाम को दें,यानि सुबह 3 बार लेना है दिन में 3 बार और शाम को 3 बार 2-2 बूंद और इसे लेते समय 15-15 मिनट का गेप होना चाहिए
इसके साथ एक और दवा है CAUSTICUM 1m…इसे लकवा आने के दुसरे दिन देना है यानि जिस दिन RHUSTOX -30 दिया उसके दुसरे दिन Causticum 1m की दो-दो बूंद तीन बार दें और Causticum 1m को rhustox-30 के आधे घंटे बाद देना है ये rhustox -30 तो आपको रोज लेना है पर Causticum -1m को हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन देनी है
सुबह, दोपहर और शाम…यानि सुबह RHUSTOX -30 लेने के आधे घंटे बाद 2 बूंद …दोपहर को भी RHUSTOX -30 लेने के आधे घंटे बाद 2 बूंद और शाम को भी RHUSTOX -30 लेने के आधे घंटे बाद 2 बूंद…इस तरह लकवा के रोगी को देगे तो 15 से 20 दिन में ही रोगी ठीक हो जाता है..परन्तु यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने लकवा आने के कितने दिन बाद इन दवाओं को लेना शुरू किया है लकवा आने के अगर 3 घंटे के भीतर इन दवाओं को रोगी को दे दिया जाय तो बहुत ही जल्दी रिकवरी होती है
अगर किसी को लकवा आने के 15 या एक महीने बाद यह दवा दि जाए तो वह रोगी तीन महीने में तक ठीक हो जाते है तीन महीने से ज्यादा समय नहीं लगता है। परन्तु अगर किसी को जायदा लम्बा समय हो गया है 1 साल 2 साल तो उस स्तिथि में यह दवा उतना लाभ नही करेगी जितना शुरू में करती
अगला प्रयोग भी बहुत ही प्रभावी है …शरीर के जिस तरफ लकवा हुआ हैं उस साइड से अनुलोम-विलोम प्राणायाम करना शुरू कर दें। इसको रोजाना एक से दो घंटा लगातार करते रहना है अगर आपका लकवा अधिक पुराना नहीं हैं तो आप महसूस करेंगे की आपका लकवा ठीक हो रहा हैं,उसी दिन से फायदा होगा और जिस अंग में लकवा हुआ हैं वह काम करने लगेगा। और अगर आपका लकवा अधिक पुराना हैं और शरीर में ज्यादा जगह पर हुआ हैं तो भी यह अनुलोम-विलोम प्राणायाम सिर्फ 7 दिन से लेकर 15 दिनों के अंदर लकवे को ठीक कर देता हैं। अनुलोम-विलोम आप रोजाना सुबह,दोपहर शाम कभी भी 1 से 2 घंटे करें यह बहुत लोगो पर आजमाया हुआ है।
🍍लकवा रोगी आहार-🍏
सबसे पहले रोगी को जितना हो सके फलों का रस पिलाएं। कम से कम 10 दिनों तक फलों का रस, नारियल पानी, दिन में सब्जियों के रस या आंवले के रस में शहद मिलाकर पीना चाहिए।
इसके अलावा एक और खास प्रकार का रस है ….जिसमें अंगूर, नाशपाती तथा सेब के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर रोगी को पिलाना है। यह आप रोजाना करे…लकवा रोगी को बाहर का तला-भुना खाना बिलकुल नहीं खाना है…. जब तक उसका उपचार चल रहा है और इलाज में कोई फर्क नहीं दिख रहा है, तब तक रोगी को पका हुआ भोजन बिलकुल ना खिलाये।
______________________________________________________________________________________________________
For more Health Tips, Beauty Tips and Home Remedies Please Subscribe to our YouTube channel.
Visit our channel:
https://goo.gl/aXB9FR
Subscribe to stay updated:
https://goo.gl/04SL67
Join Us on Facebook:
https://www.facebook.com/groups/325114141783692/
Join Us on Facebook page:
https://www.facebook.com/RambaanAushadhi
Website link:- https://www.rambaanaushadhi.com/
______________________________________________________________________________________________________